ये महिला कौन है जिनके सामने मोदी ऐसे झुककर कर रहे हैं प्रणाम

लालकिला पोस्ट डेस्क
पीएम मोदी की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे एक महिला के सामने उन्हें झुककर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं। वैसे तो देश के प्रधानमंत्री की तस्वीरें वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन ये तस्वीर बाकियों से थोड़ी अलग है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर ये महिला कौन है।
तो आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ फोटो में नजर आ रही महिला दीपिका मॉन्डल हैं। वे दिल्ली बेस्ड एक एनजीओ ‘दिव्य ज्योति कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी’ की चीफ फंक्शनरी ऑफिसर हैं। उनकी फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वे इस एनजीओ में 2003 से इस पद पर हैं। वहीं प्रीति सेनगुप्ता इसकी प्रमोटर हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर अप्रैल, 2015 की है। जो किसी इवेंट के दौरान खींची गई हैं।
हालांकि पीएम मोदी अकेले ऐसे हाईप्रोफाइल शख्सियत नहीं है, जो दीपिका मॉन्डल के साथ तस्वीर में नजर आ रहे हों। दीपिका मॉन्डल की फेसबुक प्रोफाइल पर जाने से पता चला कि उनकी तस्वीरों में कई बड़ी हस्तियां मौजूद हैं। ऐसी हस्तियों में पू्र्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रजीनीकांत, शाहरुख खान, विद्या बालन, कमल हासन जैसे लोग शामिल हैं।
आपको बता दें कि indiangolist वेबसाइट के मुताबिक, ये एनजीओ आर्ट एंड कल्चर, एजुकेशन एंड लिटरेसी, इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, ट्राइबल अफेयर्स जैसी चीजों पर काम करने के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग भी देता है। ये एनजीओ तीन राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल में ऑपरेट करता है। इसका मुख्य उद्देश्य इंडियन आर्ट एंड कल्चर को प्रमोट करना है।