6 साल की बच्ची से उसके ही पिता ने क्यों की शादी ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
हर माता-पिता के लिए उनके बच्चे सबसे अनमोल होते हैं, यही वजह है कि वो उनकी हर एक ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। लेकिन एक पिता ने अपनी बेटी का ऐसा सपना पूरा किया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल चीन में रहने वाली 6 साल की शी हेकिंग का सपना था कि उसकी शादी किसी राजकुमारी की तरह हो और उसका ये सपना उसके पिता जिंजहां ने पूरा भी किया। महज 6 साल की अपनी ही बेटी से सबके सामने शादी करने वाले इस पिता ने अपनी बेटी का सपना पूरा कर दिया। लेकिन ऐसा करने के पीछे बेहद भावुक करने वाली वजह है।
शी नेफ्रोटिक सिंड्रोम की शिकार है, जिसके चलते वो अधिकतर अस्पताल में ही भर्ती रहती है। डॉक्टर्स के अनुसार शी की जान शायद ही बच पाएगी। शी के पिता ने अस्पताल में ही वेडिंग फंक्शन रखा। जिसमें अस्पताल के तमाम लोग शामिल हुए। वहीं शी को भी पूरी तरह से प्रिंसेस की तरह तैयार किया गया। अपने पिता से शादी करके शी भी बेहद खुश हैं। बता दें कि नेफ्रोटिक सिंड्रोम में किडनी काफी मात्रा में प्रोटीन रिलीज करता है। इस बिमारी में शरीर फूलने के अलावा इन्फेक्शन, खून का जमना और पेशाब के रंग में बदलाव आ जाता है।