राष्ट्रपति की कार पर नंबर प्लेट नहीं होने का राज़ जानकर हैरान रह जाएंगे ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
भारत में आपको हर कार पर नंबर प्लेट नजर आएगी सिवाए कुछ गाड़ियों के। इसके बावजूद भारत सरकार ने इन्हें मान्यता दे रखी है। क्या आप जानते हैं कि ये कार किन लोगों के पास है..? अगर नहीं पता है, तो आज हम आपको बताएंगे इसके पीछे के असल कारणों के बारे में।
सबसे पहले आपको ये बता दें कि भारत में देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपाल और कई अन्य वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विदेश मंत्रालय के पास भी ऐसी कारें हैं, जो बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट के चलाई जाती हैं।
आमतौर पर इन कारों का इस्तेमाल विदेशी महमानों को लाने और ले जाने के लिए होता है और उन्हें इन्हीं कारों में बैठाकर घुमाया भी जाता है। भारत में एक ओर जहां वीवीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए गाड़ियों से लालबत्ती को हटाया गया, तो वहीं भारत में अब भी ब्रिटिशों के बनाये ये नियम मान्य हैं।
यही वजह है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपाल और कई वीवीआईपी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होती। वैसे माना ये भी जाता रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती है। इन कारों पर आपको नंबर प्लेट की जगह सिर्फ अशोक स्तंभ बना हुआ नजर आएगा। वैसे सरकार अब इस विषय पर विचार कर रही है। वीवीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अब इन कारों पर भी नंबर प्लेट लाने का विचार किया जा रहा है।