ब्रिटेन के इस स्कूल के ड्रेस कोड का राज़ जानकर हैरान रह जाएंगे ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
अक्सर लड़कियों के पहनावे को लेकर ज्यादा बातें की जाती हैं। लेकिन ब्रिटेन के एक स्कूल प्रशासन के फरमान से लड़कों के पहनावे को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। पूरी दुनिया में इसे लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। शायद आप भी इसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे।
दरअसल ये नया नियम ब्रिटेन के एक जानेमाने स्कूल ने लागू किया है। स्कूल ने लड़कियों की तरह अब लड़कों को भी स्कर्ट पहनने की इजाजत दी है। जी हां, इस स्कूल का नाम ‘अपिंगम’ बताया जा रहा है। स्कूल के हेडटीचर ने खुद इस बात का ऐलान किया है। अपने ऐलान में उन्होंने कहा है कि अगर कोई लड़का स्कर्ट पहनने की इच्छा जाहिर करता है तो उसे ऐसा करने दिया जाएगा। हालांकि अब भी छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग यूनिफॉर्म की व्यवस्था है।
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब इस स्कूल ने इस तरह का अजीबो गरीब फरमान जारी किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भी इस स्कूल ने लैंगिक असामनता को खत्म करने के लिए ऐसे कदम उठाए हैं। इस स्कूल ने छात्र-छात्रा की जगह सबसे पहले ‘प्यूपिल’ शब्द का इस्तेमाल किया। उस समय भी यह स्कूल खासा चर्चा में आया था।
आपको बता दें कि ‘अपिंगम’ ब्रिटेन के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है। यहां की सालाना फीस 33 लाख रुपए के आसापास बताई जाती है। 1973 में यहां पहली छात्रा को एडमिशन दिया गया था, लेकिन अब यहां लड़के-लड़कियां साथ में पढ़ते हैं।