इस मॉल में बिकनी पहनकर आने पर महिलाएं को क्यों मिलता है गिफ्ट ?
girl shopping and carrying bags in a retail store
लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो मॉल में लोगों की भीड़ बढ़ाने के लिए कई तरह के ऑफर्स निकाले जाते हैं। ताकि मॉल को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके। लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी मॉल है, जहां हर हफ्ते के आखिरी में नजारा चौंकाने वाला होता है, क्योंकि यहां आने वाली लड़कियां सिर्फ बिकनी में नजर आती हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के एस्सेक्स में लेकसाइड शॉपिंग सेंटर की। ये एक ऐसी जगह है जहां सप्ताह के अंत में महिलाएं कम से कम कपड़ों में नजर आती हैं। ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, रविवार के दिन जो भी 100 महिलाएं मॉल में बिकनी और हाई हील पहनकर पहुंचती हैं, उन्हें यहां कई तरह के पुरस्कार दिए जाते हैं।
इस ऑफऱ की वजडह से कई औरतें बिकनी में इस शॉपिंग सेंटर में पहुंचकर शॉपिंग का फायदा उठाना नहीं भूलती। वहीं इस मॉल के कर्मचारियों की मानें तो महिलाएं इस तरह ज्यादा खूबसूरत लगती हैं और वो अपनी पसंद के कपड़े चुन पाती हैं। जब मॉल में मिल जाए ऐसे अजीबोगरीब लोग, तब हैरानी जरूर होती है, लेकिन हंसी भी आती है।
