यस बैंक ने दिया डीएचएफएल को तीन हजार करोड़ का बैड लोन ,बैंक के संस्थापक गिरफ्तार

लालकिला पोस्ट डेस्क
यस बबैंक के संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। कपूर की यह गिरफ्तारी डीएचएफएल को तीन हजार करोड़ के बैड लोन देने की वजह से किया गया है। खबर के मुताविक इस कर्ज के बदले कपूर की पत्नी के खातों में रिश्वत की रकम भेजी गई है। कपूर के खिलाफ और कई तरह की जांच चल रही है। गिरफ्तारी से पहले कपूर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की थी। यह पूछताछ उनके और कुछ अन्य लोगों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में की गई। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई में कुछ और स्थानों पर छापे भी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि कपूर को शनिवार दोपहर में बालार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय लाया गया। ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत कपूर से सात घंटे पूछताछ कर बयान दर्ज किया है। इसके अलावा और अधिक जानकारी एवं सबूत जुटाने के लिए कपूर की तीन बेटियों के दिल्ली और मुंबई स्थित परिसरों पर शनिवार को छापे भी मारे।
डीएचएफएल द्वारा एक कंपनी को 600 करोड़ रुपये का ऋण देना भी ईडी की जांच के दायरे में है। कपूर के खिलाफ पीएमएलए के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गयी है। केंद्रीय जांच एजेंसी कुछ कारपोरेट संस्थाओं को दिए गए ऋण और कथित रूप से रिश्वत के रूप में कुछ धनराशि कपूर की पत्नी के खातों में जमा किये जाने के संबंध में राणा की भूमिका की जांच भी कर रही है।