मोदी के इन अजब-गजब दीवानों को देखकर हैरान रह जाएंगे !

लालकिला पोस्ट डेस्क
लोकसभा चुनाव रिजल्ट आने के बाद मोदी के फैन्स का जुनून एक बार फिर से जाग गया है। मोदी सुनामी पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी चुनाव में दिखी और उनके फैन्स में ये जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। कोई मोदी का टैटू बनवाकर अपनी दीवानगी दिखा रहा है, तो कोई सीने में चाकू से मोदी लिखकर। तो आइए मिलते हैं ऐसे ही मोदी के अजब-गजब जबरे फैन्स से…
सबसे पहले मोदी के इस फैन से मिलिए, बिहार के मोतिहारी में रहने वाले इस युवक ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रेकॉर्ड जीत के बाद, अपने सीने में चाकू से मोदी का नाम लिख डाला। इस दौरान उसका काफी खून भी बह गया, लेकिन उनके मुंह से उफ्फ तक नहीं निकली। मोदी के इस फैन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ये हैं कर्नाटक के रायचुर में रहने वाले बसवराज, ये मोदी के इतने बड़े फैन्स हैं कि उन्होंने अपनी पूरी पीठ में उनकी तस्वीर का टैटू बनवाया है। इसके लिए वो लगातार 15 घंटे तक बैठकर टैटू बनवाते रहे।
अब बात इस 24 साल के पीएम मोदी के जबरे फैन्स की, पेशे से ऑटो रिक्शा ड्राइवर जमुना प्रसाद हल्द्वानी में ऑटो रिक्शा चलाते हैं। लोकसभा रिजल्ट आने के बाद उन्होंने किसी सवारी से रुपये नहीं लिए। उसके बाद उसने फैसला लिया कि अब नरेंद्र मोदी के पीएम की शपथ होने तक वो किसी भी सवारी से रुपये नहीं लेंगे। अब हम आपको मिलाते हैं, पीएम मोदी के एक ऐसे फैन्स से जो उनकी हर एक रैली में पहुंचता है। बिहार के बेगूसराय के रहने वाले भागीरथ साह मोदी भक्त हनुमान बनकर पहुंचते हैं। उनका ये जुनून 2015 से कायम है। ये सजावट वो अपने खर्च पर करते हैं।