यूट्यूब की सुपरस्टार ये 11 साल की बच्ची कौन है ?
लालकिला पोस्ट डेस्क
प्रोजेरिया नाम की बीमारी के बारे में काफी कम लोग जानते हैं। इस बीमारी से भले ही लोग अनजान हैं, लेकिन ये आखिर कितना खतरनाक है, इसे जानकर आप भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे। इस बीमारी के होने पर कोई भी महज 13 साल तक जिंदा रह सकता है। आज हम आपको एक ऐसे मासूम से मिलाने जा रहे हैं, जो इस बीमारी से पीड़ित है।
तस्वीर में दिख रही इस मासूम का नाम अडालिया रोज़ हैं। अडालिया महज 11 साल की हैं और अमेरिका में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। अडालिया को प्रोजेरिया नाम की बीमारी है, जिससे वो बाकी बच्चों की तरह आम नहीं हैं। अडालिया के माता पिता की मानें तो जब उन्हें अपनी बेटी की इस बीमारी के बारे में पता चला, तो उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। वहीं अडालिया के माता-पिता ने हार नहीं मानी और अपनी बेटी को नॉर्मल बच्चों की तरह ही ट्रीट किया।
adalia सबसे पहले सुर्खियों में तब आईं थी, जब साल 2012 में उनकी मां ने अपनी बेटी के लिए फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल बनाया, जिसके बाद वो हर जगह छा गईं। अडालिया के यूट्यूब पर 17 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो वहीं उनके फेसबुक पेज पर 13 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अडालिया के आज लाखों ऐसे फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं। अडालिया की मानें तो भले ही वह आम लड़कियों की तरह नहीं हैं, लेकिन अपनी जिंदगी से वो बहुत खुश हैं। अडालिया यूट्यूब पर अपने फैंस के लिए मेकअप से लेकर सभी तरह की वीडियोज़ शेयर करती हैं और लोगों से जुड़ी रहती हैं।
आपको बता दें कि प्रोजेरिया नाम की बीमारी के साथ जो बच्चे पैदा होते हैं, वो महज 13 साल से ज्यादा जीवित नहीं रह सकतें। डॉक्टर्स की मानें तो अडालिया अपनी उम्र के हिसाब से बाकी बच्चों के मुकाबले काफी तंदुरुस्त हैं। वहीं आज अडालिया हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं।
