इस महिला के बालों की लंबाई देख हैरान रह जाएंगे। आखिर इस महिला ने 25 सालों से बालों में क्यों नहीं की कंघी, जानिए यहां !

लालकिला पोस्ट डेस्क
लड़कियों को काले, घने और लंबे बालों का हमेशा शौक रहता है। बालों की देखभाल के लिए महिलाएं न जाने कौन-कौन सी जतन करती हैं, लेकिन एक ऐसी भी महिला है, जिसे अपने बालों से इस कदर प्यार है कि अब वो दुनिया में सबसे लंबे बालों वाली महिला के नाम से जानी जाती हैं। उसके बाल सिर्फ लम्बे ही नहीं, बहुत-बहुत लम्बे हैं। यहां तक कि दुनिया में सबसे लम्बे बालों वाली महिला का विश्व रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।
ये हैं अमेरिका के florida में रहने वाली आशा मंडेला जिसके बाल 55 फीट लम्बे हैं और बालों का वजन है करीब 20 किलो है। आशा को बाल साफ करने में एक बार में शैंपू के 6 बोतल लग जाते हैं और फिर उन्हें सुखाने में दो दिन लगते हैं। इतनी ज्यादा लम्बाई होने के कारण पिछले 25 सालों से उन्होंने बालों में कंघी तक नहीं की है।
लम्बे बालों की वजह से उन्हें प्रसिद्धि तो मिल गई पर जीवनसाथी मिलने में बहुत परेशानी हुई। इतने लम्बे बालों की वजह से कोई उनसे शादी करने को तैयार ही नहीं होता था और आशा थीं कि बाल कटाने को तैयार नहीं होती थीं। आखिरकार एक हेयर ड्रेसर ‘इमानुएल शेग’ की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने आशा से शादी करने की इच्छा जाहिर की। चूंकि इमानुएल हेयर ड्रेसर थे, तो उन्हें आशा में सबसे ज्यादा उनके लंबे बाल पसंद आए।
हालांकि उसे कई बार डॉक्टरों ने भी बाल कटाने की सलाह दी थी, क्योंकि बालों की वजह से उन्हें गर्दन और पीठ में समस्या हो सकती थी। लेकिन वो अपने प्रिय बालों को कटाने को तैयार नहीं हुईं। अब आलम ये हैं कि आशा के बालों ने उनके लिए कमाई का एक जरिया खोल दिया है। वो हेयर प्रोडक्ट्स और एसेसरीज का विज्ञापन करती हैं जिससे उन्हें लाखों डॉलर सालाना की आमदनी हो रही है।