दशहत की पर्याय बनी बला की खूबसूरत 20 साल की ये लेडी डॉन !

लालकिला पोस्ट डेस्क
गुजरात के सूरत में इस महिला डॉन का आतंक है। आम लोगों से लेकर बिजनेसमैन तक उसकी दहशत में जीते हैं लेकिन उसका खूबसूरत चेहरा देख आपको इस बात पर यकीन ही नहीं होगा। आपको अंदाजा भी नहीं हो पाएगा कि बला की खूबसूरत और किसी मॉडल जैसी दिखने वाली यह लड़की दरअसल एक बहुत बड़ी डॉन है। इस लेडी डॉन की उम्र सिर्फ 20 साल है।
होठों पर डार्क लिप्स्टिक, अदा से संवरी जुल्फें, आंखों में गहरा काजल और आंखों के ऊपर काला चश्मा लगाकर ये घूमती नजर आती है। उसका नाम अस्मिता गोहिल उर्फ डीकू उर्फ भूरी है। उसे देखने वाले देखते ही रह जाते हैं, लेकिन इस खूबसूरत चेहरे के पीछे एक बड़े खौफ का आतंक छिपा है। ये लेडी डॉन जब गुजरात के सूरत की गलियों में निकलती है, तो दुकानदारों की रूह कांपने लगती है कि पता नहीं अब किसका नंबर आने वाला है। सूरत के वराछा इलाके में इस हसीन लेडी डॉन का आतंक है।
भूरी का खौफ सूरत में इस कदर है कि वहां कोई भी उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है। ये खूबसूरत लेडी डॉन सिर्फ गुंडागर्दी ही नहीं करती है, बल्कि फेसबुक पर भी काफी एक्टिव है। फेसबुक पर अस्मिता उर्फ लेडी डॉन के 13 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि वो कोई सुपर मॉडल है। किसी तस्वीर में बंदूक लिए तो किसी में क्रूजर बाइक पर सवार नजर आती है। फेसबुक में मौजूद जानकारी के मुताबिक अस्मिता मूल रूप से गुजरात के ही उना की रहने वाली है।
लेडी डॉन भूरी की सूरत में दुकानदारों से गुंडई के तीन वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। भूरी के खिलाफ सूरत समेत कई जिलों के अलग-अलग थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आलम ये है कि उसके परिवार वाले भी उससे मिलने से गुरेज करते हैं।