दुनिया में कहां लड़कियों की न्यूड फोटो लेकर बैंक देता है लोन

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो बैंक से लोन लेते वक्त गारंटी देना आम बात है। इस बात से हम सब अच्छी तरह वाकिफ भी हैं। लेकिन आज हम आपको चीन की एक कंपनी गारंटी के नाम पर लड़कियों की नग्न तस्वीर लेती है। यही नहीं अगर लड़कियां इस लोन को नहीं चुका पातीं, तो फिर उनके साथ जो होता है, उसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते।
जी हां, चीन की Jiedaibao नाम की ये कंपनी लोगों को ऑनलाइन लोन देती है। यहां ना तो किसी बैंक की लंबी कतार में लगना पड़ता है और ना ही एजेंट से रूबरू होना पड़ता है। फिर भी यहां लोन लेने के लिए लड़कियों को बेहद अमानवीय शर्त को मानना पड़ रहा है।
दऱअसल इस कंपनी से लोन लेने की शर्त यही होती है कि लड़कियों को गारंटी के तौर पर अपनी नग्न तस्वीरों को जमा कराना होगा। इन तस्वीरों में लड़कियां अपने पहचान पत्र के साथ Pose करती हैं। लेकिन लोन न चुकाने पर इनके साथ जो होता है, वो शायद ही किसी ने सोचा होगा। जब वो लोन तय समय पर नहीं चुकातीं हैं, तो उनकी तस्वीरों को उनके परिवार और परिचित लोगों को भेज दिया जाता है। इतना ही नहीं इन लड़कियों की तस्वीरों को डिटेल के साथ सोशल साइट पर शेयर भी कर दिया जाता है।
आपको बता दें कि ये कंपनी 30 फीसदी की ब्याज दर पर जरूरतमंदों को लोन देती है। डेली मेल के अनुसार ये कंपनी 160 लड़कियों की पर्सनल डीटेल्स इंटरनेट पर शेयर कर चुकी है। इस कंपनी का अब दुनियाभर में तेजी से विरोध हो रहा है और इसे बंद किए जाने की मांग की जा रही है।