आखिर किन 5 देशों में हर रोज नहीं होती है रात ? आखिर इन 5 देशों में हर दिन सूरज नहीं ढलने के कारण क्या हैं ? जाने

लालकिला पोस्ट डेस्क
घूमने-घिरने के शौकीन हमेशा किसी ऐसी जगह की तलाश में होते हैं, जहां देखने और जानने के लिए कुछ खास हो। अगर आप भी ऐसा ही शौक रखते हैं, तो यहां हम आपको दुनिया की उन दिलचस्प देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां महीनों तक रात ही नहीं होती। और जब कभी होती भी है तो दिन रात से कहीं ज्यादा लंबा होता है। यानी 24 घंटे में से 20 घंटे दिन ही रहता है।
नंबर एक- फिनलैंड
फिनलैंड के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी के दिनों में सूरज की रोशनी पूरे 73 दिनों तक 24 घंटे के लिए रहती है।
नंबर दो- कनाडा
दुनिया के दूसरा सबसे बड़े देश कनाडा के कई हिस्से पूरे साल भर बर्फ से ढके रहते हैं। इनुविक और यहां की नॉर्थ वेस्ट टेरिटरी में गर्मियों में लगभग 50 दिनों तक सूरज की रोशनी 24 घंटे बरकार रहती है।
नंबर तीन- आइसलैंड
इस देश को दुनिया का सबसे शांत देश कहा जाता है। यहां आप रात के वक्त भी सूरज की रोशनी का मजा ले सकते हैं। यहां मई से जुलाई तक पूरे 24 घंटे सूरज की रोशनी रहती है।
नंबर चार- स्वीडन
यहां की कैपिटल स्टॉकहोम में तो आप आधी रात के वक्त सूरज की रोशनी का मजा ले सकते हैं। यहां आधी रात को सूरज डूबता है और सुबह 4.30 बजे सूरज फिर निकल आता है। यहां भी मई से अगस्त तक सूरज डूबता ही नहीं है।
और नंबर पांच- नॉर्वे
नॉर्वे आर्कटिक सर्कल के अंदर आने वाला देश है। हाई एल्टीट्यूड पर होने की वजह से यहां मौसम के हिसाब से दिन की रोशनी में काफी फर्क होता है। यहां सूरज की रोशनी पूरे 20 घंटे रहती है। इसके बाद अगर पूरे 24 घंटे दिन जैसा मजा लेना चाहते हैं, तो मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिन आपके लिए मजेदार हो सकते हैं, जब यहां सूरज डूबता ही नहीं है।