आखिर क्यों होता है जॉन्डिस ? जॉन्डिस को दूर करने के आखिर 7 उपाय कौन-कौन से हैं?

लालकिला पोस्ट डेस्क
पीलिया की समस्या किसी भी मौसम में हो सकती है। जॉन्डिस का लिवर पर काफी बुरा असर होता है। लेकिन अगर इसके संकेतों को सही समय पर पहचानकर इलाज कराया जाए, तो इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।
तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर क्यों होता है पीलिया और इसके क्या हैं संकेत ?
तो आपको बता दें कि जॉन्डिस हेपेटाइटिस A और हेपेटाइटिस B नाम के वायरस से होती है। ये वायरस गंदे पानी पीने और खाने से फैलता है। ज्यादा शराब, एसिडिटी, ज्यादा मिर्च-मसालेदार खाना, या मलेरिया की वजह से भी पीलिया हो सकता है।
वहीं अगर इसके संकेतों के बारे में बात करें तो पीलिया होने पर यूरिन का रंग गहरा पीला, स्टूल का रंग सफेद हो जाता है। इसके अलावा तेजी से वजन घटना, पेट दर्द, लंबे समय तक थकान रहना, स्किन और आंखों में पीलापन आना, उल्टी होना या स्किन में खुजली होना इसके प्रमुख संकेत हैं।
अब जानते हैं घरेलू उपायों के जरिए पीलिया से छुटकारा पाने के 7 चमत्कारिक उपायों के बारे में।
नंबर एक – पीलिया होने की सूरत में सुबह-शाम मूली और इसके पत्तों का रस पीना चाहिए। साथ ही नमक और काली मिर्च के साथ मूली खाना चाहिए।
नंबर दो- कटी प्याज में नींबू का रस, काला नमक और काली मिर्च छिड़ककर सुबह-शाम खाएं।
नंबर तीन- रोज सुबह-शाम एक कप आंवले के रस एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं।
नंबर चार- रोज सुबह-शाम तुलसी के 4-5 पत्तियां चबाएं।
नंबर पांच- रोज सुबह खाली पेट एक गिलास टमाटर के जूस में नमक औऱ काली मिर्च का पाउडर मिलाकर पीना चाहिए।
नंबर छह- प्रतिदिन पपीता खाएं, या पपीते की पत्तियों को पीसकर खाएं।
और नंबर सात- दिन में दो-तीन बार नींबू पानी जरूर पीएं।