दुनिया के इस मंदिर की साज सज्जा देख हैरान रह जाएंगे। इस मंदिर का बीयर की बोतल से क्या है कनेक्शन ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो दुनिया में ऐसे बहुत से मंदिर हैं, जो अपनी अद्भुत कलाकारी के लिए मशहूर हैं। आमतौर पर किसी भी धार्मिक स्थान पर नशीले पदार्थ से जुड़ी चीजें ले जाना सख्त मना होता है। लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है, जिसकी दीवारें और साज-सज्जा तक बीयर की बोतलों से की गई है। यकिन नहीं होता ना, तो चलिए आज हम आपको बताते है बीयर की बोतलों से बने एक ऐसे ही मंदिर के बारे में।
जी हां, थाईलैंड में मौजूद ये वाट पा महा चेदि केव मंदिर बीयर की बोतल से बना है। इस मंदिर की स्थापना 1984 में की गई। सिसाकेत प्रांत के भिक्षुओं ने 15 लाख बीयर की बोतलों को इकट्ठा कर बनाया है। इस मंदिर के साथ एक कमाल की बात जुड़ी है और वो ये कि हेनेकेन बीयर कंपनी ने लगभग 50 साल पहले एक सपना देखा और उनका सपना था बीयर की बोतलों से एक इमारत खड़ी करना। लेकिन उनका ये सपना साकार नहीं हो पाया। पर कुछ साल पहले ही थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने इस सपने को पूरा कर दिखाया।

इस मंदिर में बोतल से कई कलाकृतियां भी बनाई गई हैं। भूरे और हरे रंग की बोतलों से बना ये मंदिर पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इसके निर्माण में हीनेकेन और चैंग बीयर की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर का वॉशरूम, यहां तक कि शवदाहगृह भी बोतल से ही बना है। मंदिर के मुख्य हिस्से को बनाने में करीब दो साल लगे। इसके आगे एक तलाब भी है, जिसमें मंदिर की परछाईं दिखती है और वो बेहद आकर्षक लगती है।