उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर रहस्य बरकरार

लालकिला पोस्ट डेस्क
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर कई तरह की अटकलें पूरी दुनिया में चल रही हैं। तानाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर पिछले काफी दिनों से रहस्य बरकरार है। मगर इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत हो गई है, वहीं कुछ रिपोर्ट में उन्हें बीमारी से फिट होकर घूमते हुए बताया जा रहा है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से तानाशाह की सेहत को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, मगर अब तक नॉर्थ कोरिया की ओर से कोई भी स्पष्ट बयान नहीं आया है, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन अटकलों को बल मिल रहा है और रहस्य अब भी बरकरार है।
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि हार्ट की सर्जरी के बाद किम जोंग उन की या तो मौत हो गई है या फिर वह अपनी चेतना खो चुके हैं। तानाशाह किम के गंभीर बीमार होने की अटकलों को उस वक्त और भी ज्यादा बल मिल गया जब तानाशाह किम जोंग के इलाज के लिए चीन से डॉक्टरों की टीम उत्तर कोरिया पहुंची। शनिवार की रात से ही ट्विटर पर किम जोंग उन की मौत को लेकर चर्चा हो रही है।
हांगकांग सैटेलाइट टीवी (एकचेएसटीवी) के वाइस डायरेक्टर शिजियान जिंग्जू ने दावा किया कि उन्हें काफी करीबी सूत्र ने बताया है कि किम को मौत हो चुकी है। इससे पहले, जापान की मैग्जीन ने यह दावा किया कि किम जोंग चेतना खो चुके हैं। यहां बताना जरूरी है कि अब तक नॉर्थ कोरिया या किसी भी आधिकारिक सोर्स से तानाशाह के मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
हालांकि, पूरे मामले पर दुनियाभर में चुप्पी है क्योंकि प्योंगयांग की मीडिया किम जोंग की हालत और उनके ठिकाने के बारे में पूरी तरह से मौन है। इसकी वजह है कि कि नॉर्थ कोरिया में सरकार के कंट्रोल में मीडिया है। हालांकि, एक तरफ जहां किम जोंग की मौत को लेकर कोई प्रमाणिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
जापान की मैग्जीन में यह दावा किया गया है कि इस महीने की शुरुआत में किम जोंग एक बार चक्कर खाकर गिर पड़े थे। मैग्जीन ने यह बताया कि पूरी स्थिति पर नजर रखने वाले चीन के मेडिकल एक्टपर्ट टीम ने उन्हें बताया था कि स्टंट डालने की जरूरत थी जो या तो देरी से डाली गई या फिर गलत तरीके से, जिसके चलते और अधिक समस्याएं बढ़ गईं।