घर आने पर कोरोना वॉरियर का हुआ जोरदार स्वागत । लोगों का प्यार देख आखिर कैसे भावुक हो गईं कोरोना वॉरियर ? जानिए

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो पूरा कोरोना महामारी से हर आदमी अपने-अपने तरीकों से लड़ रहा है…लेकिन जो इस वायरस से रियल हीरोज की लड़ रहे हैं…वो हैं ‘कोरोना वॉरियर्स’…ये कोरोना वॉरियर्स न सिर्फ अपने घर और परिवार से दूर हैं…बल्कि लंबी-लंबी शिफ्ट में काम कर रहे हैं…ताकि सब ठीक हो जाए…और हम फिर भरोसे के साथ एक-दूसरे को गले लगा सकें…अगर कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए…तो पूरा देश इन कोरोना वॉरियर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहा है…
इसी कड़ी में इस महामारी से लड़ने वाली एक कोरोना वॉरियर…जब 20 दिन तक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ड्यूटी करके घर लौटी…तो सोसाइटी वालों ने उसका ऐसे स्वागत किया…
खास बात ये है कि महिला सोसाइटी के गेट पर पहुंची है, तो लोगों का प्यार देखकर खुद की भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती हैं…और रोने लगती है…बच्चे हाथ में पोस्टर लेकर खड़े हैं। कुछ के हाथों थालियां बजा रहे हैं…तो कुछ तालियां। कुछ सोसाइटी वाले महिला पर फूलों की वर्षा करते हैं। फिर उन्हें गले लगाकर भीतर ले जाते हैं।