भारत के 3 पड़ोसी देशों में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत ! भारत के कौन से 3 पड़ोसी देश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई ? जानिए

लालकिला पोस्ट डेस्क
चीन से निकला कोरोना वायरस दुनिया भर में कहर बरपा रहा है…इस वायरस से जहां पूरी दुनिया में 31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं…तो वहीं 2 लाख से ज्यादा मौत की नींद सो चुके हैं…भारत में भी संक्रमितों की संख्या 32 हजार के पार पहुंच चुकी है…तो वहीं हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं…मगर भारत के 3 ऐसे पड़ोसी देश भी हैं…जहां इस किलर वायरस से एक भी मौत नहीं हुई है…
भारत के 3 पड़ोसी देश…नेपाल, भूटान और मालदीव दुनिया के उन चंद देशों में शुमार हैं…जहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है…जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक पर्यटन के लिए मशहूर मालदीव में…कोरोना के 250 मामले सामने आए हैं…लेकिन अभी तक कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है…इसी तरह नेपाल में भी कोरोना के 54 केस सामने आए हैं…मगर अभी तक किसी के भी मरने की खबर नहीं है…वहीं भूटान में कोरोना के 7 केस सामने हैं…जिसमें किसी की मौत नहीं हुई है…
हालांकि इन 3 पड़ोसी देशों को छोड़ दिया जाए…तो भारत के अन्य पड़ोसी देश भी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं…और वहां पर लगातार मौत भी हो रही है…पाकिस्तान की करें…तो यहां पर करीब 15 हजार कोरोना के केस सामने आ चुके हैं…जबकि 327 की मौत हो चुकी है…तो बांग्लादेश में करीब 8 हजार कोरोना के केस सामने आए…जिसमें 163 की मौत हो चुकी है…इसके अलावा अफगानिस्तान में करीब 2 हजार लोग कोरोना की चपेट में है…और 58 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं…इसी तरह श्रीलंका में कोरोना के 622 केस सामने आए…जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है…