रामायण में ‘राम’ का रोल करने वाले अरुण गोविल का क्यों छलका दर्द ? रामानंद सागर के रामायण के राम क्यों दुखी हैं ? जानिए
लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान टेलीविजन पर दोबारा रामायण का प्रसारण हुआ…इस धार्मिक शो को 30 साल पहले की तरह ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है…टीआरपी लिस्ट में भी ये धारावाहिक सभी टीवी शो को लगातार पीछे छोड़ नंबर वन बना हुआ है…तो वहीं इस धारावाहिक में रोल अदा करने वाले एक्टर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं…इन सबके बीच भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने…एक ऐसा ट्वीट किया है…जो सभी का ध्यान खींच रहा है…
दरअसल अरुण गोविल ने एक ट्वीट किया है…जिसमें वो केंद्र और राज्य सरकारों से खासे नाराज दिख रहे हैं…अपने ट्वीट में अरुण गोविल ने लिखा है-
चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है…मैं उत्तर प्रदेश से हूं…लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया…और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं…लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया…
आपको बता दें कि रामायण में राम की भूमिका अदा करने के बाद…अरुण गोविल कहीं ओझल से हो गए…उन्हें फिल्मों या धारावाहिकों में काम मिलना लगभग बंद हो गया…हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कहा था कि मैंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म में हीरो के तौर पर की थी…लेकिन ‘रामायण’ के बाद जब मैं बॉलीवुड में वापस लौटना चाहता था…तो निर्माता कहते थे, ‘आपकी राम वाली छवि काफी मजबूत है, हम आपको किसी और किरदार में कास्ट नहीं कर सकते या सहायक भूमिका नहीं दे सकते हैं…जाहिर है अगर किसी कलाकार को कोई काम न मिले…और न ही उसके काम का कोई सम्मान हो…तो उसका दुखी होना लाजिमी है…
