तो सऊदी अरब में अब नहीं मारे जाएंगे कोड़े ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
सऊदी अरब में सजा के तौर पर अपराधियों को कोड़े मारे जाते हैं…इतना ही नहीं यहां सजा देने के लिए और भी कई तरह के बर्बर तरीके अपनाए जाते हैं…जो बहुत ही भयानक होते हैं…ऐसा इसलिए किया जाता है…ताकि लोग कोई भी जुर्म करने से पहले 10 बार सोंचे…हालांकि इस तरह की सजा के प्रावधानों को लेकर सऊदी अरब की आलोचना भी होती रही है…लेकिन लगता है सऊदी ने अब सजा देने के इन बर्बर तरीकों को खत्म करने का फैसला कर लिया है…
जी हां…जो खबर सामने आ रही है…उसके मुताबिक सऊदी अरब में कोड़े बरसाने की सजा पर रोक लगाई जा रही है…ये जानकारी मीडिया में लीक हुए लीगल डॉक्यूमेंट से सामने आई है…देश के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोड़े बरसाने की सजा को…कारावास या जुर्माने में बदला जाएगा…बताया जा रहा है कि मानवाधिकार के खराब रेकॉर्ड को देखते हुए…सऊदी अब अपनी छवि सुधारने की कोशिशों में जुट गया है…

कोर्ट में कहा गया है कि ये किंग सलमान…और उनके बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की ओर से…शुरू किए गए मानवाधिकार रिफॉर्म का हिस्सा है…आपको बता दें कि सऊदी सरकार विरोधियों को जेल में डालने…और पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या को लेकर आलोचनाओं के केंद्र में रही है…सऊदी अरब कोड़े बरसाने को लेकर पिछली बार तब सुर्खियों में आया था…जब साल 2015 एक ब्लॉगर रैफ बदावी को पब्लिक में सजा दी गई थी… उसपर साइबर क्राइम…और इस्लाम के अपमान का आरोप है…उसे हर सप्ताह 1,000 कोड़े बरसाना था…लेकिन मरनासन्न अवस्था हो जाने और दुनियाभर में विरोध होने के चलते…बाकी की सजा पर रोक लगा दी गई…