आखिर इस हसीन जोड़े ने कोर्ट के बाथरूम में क्यों रचाई शादी ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
तस्वीर में दिख रहा इस हसीन जोड़े ने भी सब लोगों की तरह अपनी शादी शानदार तरीके से करने की सोची थी। कम से कम ये तो बिलकुल नहीं सोचा था कि बाथरूम टैप और सिंक की गवाही में उनकी शादी की कस्में और रस्मे पूरी होंगी। लेकिन उनकी मजबूरी ने ऐसा ही माहौल बना दिया कि उन्हें बाथरूम में अपनी शादी रचानी पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रायन और मारिया स्कूल्ज नाम के इस कपल ने पिछले दिनों शादी की है, जो हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये शादी किसी शानदार लोकेशन पर नहीं, बल्कि बाथरूम में हुई है। दरअसल ऐसा दूल्हे की मां की खराब तबीयत के चलते किया गया। शादी के लिए परिजनों के साथ ब्रायन और मारिया कोर्ट में पहुंचे थे, जहां दूल्हे की मां बाथरूम गई, तो वहीं उन्हें अस्थमा का अटैक पड़ा और सांस लेने में परेशानी होनी लगी। चेहरा पसीने से तरतबर हो गया और सांस नहीं लेने की वजह से चेहरा पीला पड़ गया। उनको प्राथमिक इलाज के तौर पर कोर्ट के अंदर बने बाथरूम में ही ऑक्सीजन देने का फैसला किया गया।
हालांकि ऑक्सीजन देने पर उनकी हालत में तो सुधार हुआ, लेकिन उन्हें उठा कर तुरंत कोर्ट में ले जाना संभव नहीं था। लिहाजा दोनों ने बाथरूम में शादी कर ली। ऐसा करने की वजह ये थी कि अगर वो शादी टालते तो उन्हें मैरेज लायसेंस के लिए 45 दिनों का और इंतजार करना पड़ता। इसलिए कोर्ट के एक अफसर ने ही उन्हें सुझाव दिया कि वे उसी दिन शादी कर लें।