आखिर एंजलिना जॉली जैसी दिखने की चाहत इस महिला को कैसे पड़ा भारी ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
फिल्मी हस्तियों को अक्सर युवा वर्ग अपना आदर्श मान बैठता हैं। इतना ही नहीं उनकी तरह दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। यहां तक कि अपने चहेते सितारे की तरह दिखने के लिए सर्जरी करवाने से भी नहीं चूकते हैं। लेकिन कई बार इन सर्जरी में कमियां रह जाती हैं और फिर शक्ल अजीब लगने लगती है। ऐसा ही कुछ हुआ है ईरान की एक 19 साल की छात्रा सहर तबार के साथ, जिसने ऐंजलिना जॉली की तरह दिखने के चक्कर में अपने चेहरे को ही बिगाड़ डाला।
खबर है की एंजलीना जॉली की तरह दिखने के लिए इस लड़की ने 50 बार चेहरे की सर्जरी कराई है। लेकिन सर्जरी की वजह से इस लड़की की हालत अब ऐसी हो गई है कि लोगों ने अब उसे Zombie कहना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सहर ने जॉली जैसा दिखने के लिए अपना करीब 40 किलो वजन भी कम किया।
बकौल सहर वो खाने-पीने में भी बहुत सावधानी बरतती हैं और अपना वजन 40 किलोग्राम से ऊपर नहीं होने देतीं। लेकिन एंजलिना दिखने की चाहत में सहर ने अपने असली नैन-नक्श भी खो दिए। सहर अकसर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख 7 हजार फॉलोअर्स हैं। लेकिन उनकी ये तस्वीरें इन दिनो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लेकिन उनके फॉलोवर्स को उनका ये बदला हुआ रूप कुछ पसंद नहीं आ रहा।