इस देश के लोग ‘पन्ना’ पाने के लिए दांव पर लगा देते हैं जान

लालकिला पोस्ट डेस्क
ज्योतिष के मुताबिक एमराल्ड यानि पन्ना को अनमोल और मूल्यवान रत्नों में गिना जाता है। वैसे तो ये दुनिया के कई देशों में पाया जाता है, लेकिन सबसे महंगा पन्ना कोलंबिया में ही मिलता है। कोलंबिया की मूजो सिटी के पहाड़ी इलाको में इसकी कई खदानें हैं, जहां लोग इसकी तलाश के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं।
दुनिया के सबसे बेशकीमती पन्ना का ये खदान घने जंगलों के बीच पहाड़ी इलाके में हैं। यहां बाहरी लोग आसानी से नहीं पहुंच सकते हैं। ये जगह सांप-बिच्छू से लेकर कई तरह के जहरीले जीवों से भी भरी पड़ी है, लेकिन स्थानीय लोग इसकी फिक्र नहीं करते। यहां पिछले कई सालों से पन्ना निकाला जा रहा है और ये काम यहां के स्थानीय लोग ही करते हैं। अब यहां कई गैंग्स भी एक्टिव हो चुकी हैं, जो पन्ना तलाश करने वालों पर नजर रखती हैं।
दऱअसल कोयले की खदानों में पाया जाने वाला पन्ना आसानी से नहीं मिलता है। इसके लिए कोयले की बारीकी से छानबीन करनी पड़ती है। यहां से निकलने वाले पन्ना रत्न की कीमत बाजार में लाखों रुपए है। अधिकतर मामलों में या तो इन लोगों से कम कीमत पर पन्ना खरीद लिया जाता है या फिर गैंगवार में मर्डर भी हो जाते हैं। इसके बावजूद यहां रहने वाले लोगों ही हालत खस्ताहाल है। कई परिवार को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता।