इस शख्स के हाथी जैसा दिखने का राज क्या है ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
हाथी मानव जैसा दिखने वाले इस शख्स का नाम है हुआंग चुनकाई है। चीन का रहने वाला हुआंग एक खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। उसके चेहरे का आकार इतना विशालकाय हो गया है कि लोग उसे ‘हाथी मानव’ कहते हैं। बच्चे उसे देखकर डर जाते हैं।
दरअसल मध्य चीन के यूलान गांव का रहने वाले 39 साल के हुआंग चुनकाई, न्यूरो फाइब्रो मेटेसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। उसके चेहरे पर 15 किलो का ट्यूमर है। साल 2007 में हुआंग ने सर्जरी भी कराई थी, लेकिन उसके बाद ये ट्यूमर और ज्यादा बढ़ गया। हुआंग की ये सर्जरी गांव वालों की मदद से कराई गई थी। पिछले तीन सालों के दौरान भी गांव के लोगों ने हुआंग की मदद के लिए चंदा इकट्ठा किया और इलाज के लिए भेजा था। लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।
हुआंग का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उसके चेहरे पर मौजूद ट्यूमर सबसे बड़ा ट्यूमर है। डॉक्टरों का मानना है कि हुआंग पब्लिक में न जाए, क्योंकि इससे लोगों में खतरे की संभावना रहती है। इस बीमारी की वजह से आज भी लोग उसे ‘हाथी मानव’ कह कर चिढ़ाते हैं। इससे बचने के लिए वो अधिकतर समय अपने भाई और परिवार के साथ बिताता है। उसकी सर्जरी होने के बावजूद कुछ समय तक रुकने के बाद अब ये ट्यूमर दोबारा लौटने लगा है।