ऐसी बीमारी जिसने 8 साल की उम्र में ही बच्ची को बूढ़ा बना दिया ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक खतरनाक बीमारियां हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी रेयर है। बताया जा रहा है कि ये बीमारी 4 लाख में से 1 आदमी को होती है, लेकिन ये बीमारी कितनी खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी चपेट में आने पर कम उम्र में ही एजिंग काफी तेजी से होने लगती हैं।
आयरलैंड की 8 साल की ये मासूम जैसे ही इस अजीबोगरीब बीमारी की चपेट में आई, देखते ही देखते उसका शरीर बूढ़ा हो गया। इस रेयर बीमारी की वजह से ये बच्ची बूढ़ी दिखने लगी और इसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लूसी पार्के नाम की इस बच्ची को जन्म से ही Hutchinson Gilford Progeria Syndrome नाम की बीमारी से पीड़ित थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Progeria Syndrome नामक ये बीमारी खासकर बच्चों को होती है। इस बीमारी की वजह से शरीर की एजिंग आम एजिंग प्रोसेस से 8 गुना से भी ज्यादा स्पीड से होती है। इसमें शरीर बहुत तेजी से बूढ़ा होने लगता है। शरीर में एकाएक जेनेटिक बदलाव होते हैं और बच्चे का शरीर तेजी से ढलता चला जाता है। इस बीमारी में चमड़ी ढीली पड़ जाती है और बाल गिरने लगते है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। हालांकि, दवाओं से बस इसे कुछ समय के लिए धीमा किया जा सकता है।