हर मौकों पर स्कर्ट में क्यों नजर आती हैं इंग्लैंड की महारानी ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
शाही घरानों की ड्रेस और पहनने के तौर तरीकों को लेकर लोगों में एक अलग तरीके की उत्सुकता देखने को मिलती है। इसी तरह इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ की ड्रेस के बारे में जानने को लेकर भी लोग उत्साहित रहते हैं। तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ II की ड्रेस के कुछ सीक्रेट्स।
दरअसल महारानी स्कर्ट पहनना ज्यादा पसंद करती है, इसकी वजह ये है कि पूरे दिन इसे संभालने की जरूरत नहीं पड़ती है। महारानी एलिजाबेथ के ग्लव्स को लेकर भी लोगों में उत्सुकता रहती है। पब्लिक अपियरेंस के दौरान वे हमेशा ग्लव्स पहने दिखती हैं। असल में ग्लव्स को पहले महिलाओं की सेल्फ रिस्पेक्ट से जोड़कर देखा जाता था। हालांकि इसका वैज्ञानिक कारण भी है। ग्लव्स लगाने से दूसरे के हाथ के कीटाणु महारानी से दूर रहते हैं।
इसके अलावा महारानी दोनों कंधों के बीच थोड़े से अंतर को छिपाने के लिए एक तरफ पैड भी पहनती हैं। उनकी ड्रेसर्स की एक टीम है, जो सावधानीपूर्वक इस बात की निगरानी करती है कि महारानी एक तरह के कपड़े दोबारा ना पहनें। महारानी के ड्रेसर्स इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि कोई भी आउटफिट किसी मौके पर रिपीट ना हो। इसके लिए वे कंप्यूटर पर स्प्रेडशीट बनाकर रिकॉर्ड रखते हैं। इसमें पहने गए आउटफिट की तारीख, समय और मौके का विवरण भी होता है।
महारानी एलिजाबेथ अक्सर चमकीले रंग की ड्रेस में दिखाई देती हैं, साथ ही वे हैट भी लगाती हैं. जानकार बताते हैं कि वे चमकीले रंग के कपड़े इसलिए पहनती हैं ताकि लोग उन्हें भीड़ में भी आसानी से पहचान सकें।