दवाई के पत्ते पर क्यों छोड़ा जाता है खाली स्पेस ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
दवा के पत्ते पर कभी न कभी तो आपने ये खाली स्पेस देखा होगा, ठीक वैसा ही जैसा कि आपको इस तस्वीर में देखने को मिल रहा है। इसको देखकर आपके दिमाग में जरूर कोई न कोई सवाल घूमा होगा कि आखिर दवाईयों के पत्तों पर खाली जगह किस खुशी में छोड़ दी जाती है। बड़ा सवाल ये है कि इन खाली स्पेस में दवाई नहीं होती, लेकिन फिर भी इन्हें बनाया जाता है आखिर क्यों?
दरअसल ऐसा करने के पीछे कई कारण हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि टैबलेट के पूरे पत्ते में सिर्फ एक ही गोली होती है। ऐसे में पत्ते के पीछे प्रिंट की जाने वाली जानकारियां मसलन तारीख, इसके कम्पाउंड्स, एक्सपायरी आदि को छापने के लिए जगह की जरूरत होती है। इसके लिए खाली स्पेस बनाये जाते हैं। ये खाली स्पेस टैबलेट्स के साथ जुड़े होते हैं क्योंकि इनकी मदद से दवाईयां आपस में नहीं मिलतीं और केमिकल रिएक्शन होने का खतरा भी नहीं होता। अगर दवाईयों में केमिकल रिएक्शन हो जाए तो बेकार हो जाती हैं। फिर आप उस पत्ते से कितनी भी दवाईयां खाएं कोई असर नहीं होगा।
इसके आलावा दवाईयों को नुकसान से बचाने के लिए और आप सही डोज ले सकें, इसलिए ये स्पेस क्रिएट किया जाता है। अगर आपके डॉक्टर ने आपको हफ्ते में एक ही गोली खाने को बोला है, और पत्ते में एक ही टैबलेट है तो आपको दवाई के अलग-अलग पत्तों को खरीदना होगा। इससे आपके डोज सही रहेंगे, क्योंकि दवाईयों और पत्तियों की गिनती आसान रहेगी। कुछ चीजों को हम रोज देखने पर भी नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इनके पीछे बहुत रोचक बातें छिपी रहती हैं। आज करीब-करीब हर इन्सान को किसी न किसी परेशानी के लिए दवा खानी पड़ती है। लेकिन बहुत कम लोगों ने ही ये सोचा होगा कि इन दवाईयों के पत्तों पर स्पेस क्यों होता है।