किडनी की बीमारी को पहचानने के बड़े संकेत क्या हैं ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आमतौर पर तीस की उम्र पार करने के बाद हर दस साल में किडनी की कार्यक्षमता में दस फीसदी की कमी आती है, लेकिन यदि युवावस्था के दौरान किडनी पर ज्यादा दबाव पड़े, तो ये गति और बढ़ सकती है। अक्सर किडनी की बीमारी का पता शुरू में नहीं चल पाता है, इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। लेकिन अगर समय रहते उपाय किया जाए, तो किडनी से जुड़ी समस्या से बचा जा सकता है। तो आइए जानते हैं, उन 10 संकेतों के बारे में, जो किडनी से जुड़ी बीमारी की ओर संकेत करता है।
नंबर एक- उल्टी का एहसास होना
किडनी की खराबी से शरीर का विषाक्त पदार्थ बाहर नहीं निकल पाता है। जिससे हमेशा सिर का घूमना और उल्टी होने का एहसास होता रहता है।
नंबर दो- ब्लड प्रेशर बढ़ना
किडनी खराब होने से ब्लड में पानी और नमक की मात्रा बढ़ जाती है। जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।
नंबर तीन- मुंह की बदबू
किडनी में खराबी से खून में यूरिया का लेवल बढ़ जाता है। जिससे मुंह से बदबू आने लगती है।
नंबर चार- किडनी डिजीज
किडनी की खराबी से शरीर में विषाक्त पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते हैं। जिससे स्किन की समस्या हो सकती है।
नंबर पांच- एनीमिया और कमजोरी
किडनी में खराबी की वजह से खून में ऑक्सीजन की सप्लाई सही से नहीं हो पाती है। जिससे एनीमिया और कमजोरी की शिकायत हो सकती है।
नंबर छह- सूजन
किडनी खराब होने से शरीर में जमा पानी और नमक निकल नहीं पाता, जिससे सूजन आ जाती है। इस अवस्था को इडिमा कहते हैं।
नंबर सात- यूरिन में खून या झाग आना
यूरिन में खून या झाग आना किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
नंबर आठ- यूरिन में समस्या
किडनी में समस्या होने पर यूरिन करने में काफी तकलीफ होती है। दर्द के कारण यूरिन नहीं हो पाता है।
नंबर नौ- बार-बार यूरिन आना
किडनी खराब होने पर बार-बार यूरिन आता है। रात में ये समस्या ज्यादा होती है।
और नंबर दस- जोड़ों में दर्द
ये किडनी की बीमारी का आम लक्षण होता है। इससे ऊपर से लेकर नीच तक के जोड़ों में दर्द होता है।