क्या दुनिया की इन खतरनाक खुफिया एजेंसियों के बारे में जानते हैं ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
क्या आपको पता है देश की आंतरिक सुरक्षा में सबसे अहम रोल खुफिया एजेंसियों का होता है। हर देश में नागरिकों, दस्तावेजों और खुफिया बातों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बहुत ही शांत और शातिर तरीकों से खुफिया एजेंसी करती है। इन एजेंसियों में काम करने वाले लोग और तरीके किसी को पता नहीं होते हैं। ये हैं दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसियां, जो दुश्मन की आंखों के नीचे से काजल चुरा लेते हैं।
नंबर एक- CIA
अमेरिका की बहुचर्चित खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए है। इसकी स्थापना 1947 में हुई थी। चार हिस्सों में बंटी सीआईए का मुख्यालय वाशिंगटन के पास वर्जीनिया में है। सीआईए साइबर क्राइम, आतंकवाद रोकने और देश की सुरक्षा के लिए काम करती है।
नंबर दो- MOSSAD
इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद को सभी खुफिया एजेंसियों का गॉडफादर कहा जाता है। मोसाद की स्थापना 1949 को हुई थी। इसका मुख्यालय टेल अवीव में है। ये दुनिया के कुछ सबसे साहसी अंडरवर्ल्ड ऑपरेशनों में शामिल रही है। मोसाद की जिम्मेदारी खुफिया तरीके से देश की रक्षा करना और आतंकवाद के खिलाफ काम करना है।
नंबर तीन- RAW
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग को दुनिया की ताकतवर खुफिया एजेंसियों में शुमार किया जाता है। इसका मुख्यालय दिल्ली में है। रॉ की स्थापना 1968 में हुई थी। इस एजेंसी की खास बात ये है कि ये भारत के प्रधानमंत्री के अलावा किसी के प्रति जवाबदेह नहीं है। रॉ विदेशी मामलों, अपराधियों, आतंकियों के बारे में पूरी जानकारी रखती है।
नंबर चार- ISI
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई यानी इंटर सर्विसेस इंटेलीजेंस की स्थापना 1948 में हुई थी। इसका मुख्यालय इस्लामाबाद के शहराह-ए-सोहरावर्दी में है। देश की सुरक्षा के नाम पर आईएसआई पर आए दिन आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते हैं, कई आतंकी हमलों में उसका हाथ माना जाता है।
और नंबर पांच-FSB
रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस यानी एफएसबी खुफिया एजेंसी है। इसकी स्थापना 1995 में हुई थी। एफएसबी का मुख्यालय मॉस्को में है। खुफिया से जुड़े मामलों के अलावा एफएसबी बॉर्डर से जुड़े मामलों पर भी गहरी नजर रखती है।