ब्रिटेन की सबसे छोटी महिला हर दिन कौन सा दर्द सहती है ?
लालकिला पोस्ट डेस्क
तस्वीर में दिख रही ब्रिटेन की जॉर्जिया रैन्किन आपको कोई बच्ची की तरह लग रही होगी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ब्रिटेन की सबसे छोटी टीनऐजर हैं। जॉर्जिया की हाइट सिर्फ 31 इंच है। एक गंभीर बीमारी से जूझ रही जॉर्जिया की हाइट बचपन में ही रूक गई। जॉर्जिया हर दिन भयानक दर्द सहती हैं, लेकिन बावजूद इसके वे अपनी लाइफ को खूब इंजॉय करती हैं।
खुद जॉर्जिया की मानें तो वो skeletal dysplasia नामक बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी की वजह से हड्डियों का विकास रुक जाता है। जिसकी वजह से उसकी हाइट भी नहीं बढ़ पा रही है। जॉर्जिया के मुताबिक उसकी हाइट 31 इंच यानी 2.5 फीट के आसपास है, जो एक 2 साल के बच्चे की औसत उम्र से भी कम है।
जॉर्जिया की मानें तो सुबह उठने से लेकर रात को सोते वक्त तक उसके शरीर में दर्द रहता है। ऐसे वक्त में वे दूसरी जगह खुद को व्यस्त रखती हैं, जिससे उनका ध्यान उस दर्द पर न जाए। इतना ही नहीं वो कई बार इस दर्द से निपटने के लिए अपनी हाइट की कहानी लोगों को सुनाकर मजे लेती हैं।
हालांकि हाइट की वजह से लोग उसे इग्नोर भी करते हैं, मुझे पार्टी में नहीं बुलाते हैं, लेकिन मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता। मैं ऐसे वक्त में कुछ काम कर लेती हूं। जॉर्जिया यूट्यूटब पर मेकअप करने की टिप्स देती हैं, जहां उसके करीब 1400 फॉलोअर्स हैं। इससे जॉर्जिया की कुछ कमाई भी हो जाती है।
