फलों पर लगे स्टिकर्स का मतलब जाने …

लालकिला पोस्ट डेस्क
क्या आपने कभी फल या सब्जियां खरीदते वक्त उस पर लगे स्टिकर्स को देखा है। हालांकि ज्यादातर लोग खरीदारी करते वक्त इस पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन अगर इन स्टिकर्स नजर जाती भी हैं, तो ये जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि आखिर इन स्टिकर्स का मतलब होता क्या है। अगर नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे फलों पर लगे इन स्टिकर्स के राज के बारे में।
दरअसल फलों पर लगाए जाने वाले इन स्टिकर्स पर एक कोड दिया होता है। जिसे PLU यानी प्राइस लुक-अप कहा जाता है। ये अलग-अलग प्रकार के होते हैं, जिनका इनका मतलब भी अलग होता है। अगर इन स्टीकर्स पर लगे कोड को हम पहचान लें, तो फलों के बारे में कई तरह की जानकारियां ले सकते हैं। इससे हमें ये पता चल जाता है कि कौन-से फल हमें लेने हैं और कौन-से नहीं। तो आइए जानते हैं फलों पर लगे इन स्टिकर्स के बारे में-
नंबर एक- जिन फलों या सब्जियों पर लगे स्टिकर्स में 4 डिजिट वाला कोड होता है, वो हमें ये बताता है कि इन फलों को उगाते वक्त ट्रेडिशनल कीटनाशकों या केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है।
नंबर दो- अगर किसी सब्जी या फल पर 5 डिजिट का कोड है और ये 8 नंबर से शुरू हुआ है, तो इसका ये मतलब है कि इसे जैविक रूप से उगाया गया है। इसे जेनेटिकली रूप से मोडिफाइ किया जा सकता है।नंबर तीन- अगर किसी फल या सब्जी पर 5 डिजिट का कोड है और ये 9 नंबर से शुरू हुआ है, इसका मतलब ये है कि इसे जैविक रूप से उगाया गया है। लेकिन इसे जेनेटिकली रूप से मोडिफाइ नहीं किया जा सकता है।