दुनिया के 8 ऐसे देश हैं जहां इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है !

लालकिला पोस्ट डेस्क
नंबर एक- ओमान
ओमान में प्राइवेट इनकम या पूंजी पर तो कोई टैक्स नहीं लगता है। हालांकि यहां के लोगों को सामाजिक सुरक्षा लाभ में योगदान देना पड़ता है।
नंबर दो- यूनाइटेड अरब अमीरात
अकूत तेल भंडार के लिए पूरी दुनिया में मशहूर यूनाइटेड अरब अमीरात की गिनती सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले देशों में होती है। लेकिन यहां किसी को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है।
नंबर तीन- कतर
यूनाइटेड अरब अमीरात की तरह कतर भी तेल और खनिज संपदा से समृद्ध देश है। यहां भी इनकम टैक्स देने का प्रचलन नहीं है।
नंबर चार- बहरीन
बहरीन में भी लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना होता है। लेकिन यहां के नागरिकों को अपनी आय का 7 फीसदी हिस्सा सामाजिक सुरक्षा में जमा कराना पड़ता है। यहां मकान किराए के तौर पर होने वाले आय पर टैक्स देना पड़ता है। इसके अलावा एंप्लायीमेंट टैक्स, स्टैम्प ड्यूटी और रियल एस्टेट के ट्रांसफर पर भी टैक्स लगता है।
नंबर पांच- सऊदी अरब
दुनिया का सबसे बड़ा ऑयल एक्सपोर्टर देश सऊदी अरब में कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। लेकिन सामाजिक सुरक्षा के लिए लोगों को जरूर भुगतान करना पड़ता है।
नंबर छह- कुवैत
कुवैत भी एक ऐसा ही देश है जहां जीरो इनकम टैक्स है। यहां भी सामाजिक सुरक्षा में योगदान देना अनिवार्य है।
नंबर सात- बहमास
दुनिया के लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस में शुमार बहमास में इनकम टैक्स तो नहीं लगाया जाता है, लेकिन इम्पोर्ट ड्यूटी, राष्ट्रीय बीमा और संपत्ति कर जरूर लगता है।
और नंबर आठ- हॉन्ग-कॉन्ग
हॉन्ग-कॉन्ग में भी कोई आयकर नहीं लगाया जाता है। हालांकि यहां कमाई गई इनकम पर टैक्स की व्यवस्था है। इसके अलावा बिजनेस मुनाफों और किराए से होने वाली आय पर भी टैक्स देना पड़ता है।