दुनिया की सबसे दर्दनाक बीमारी के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे !

लालकिला पोस्ट डेस्क
खाना बनाते वक्त अगर हमारी उंगली गर्म बर्तन पर जरा सी लग जाती है, तो हालत खराब हो जाती है। जलन और दर्द तो होता ही है, देखते ही देखते निशान भी पड़ जाता है। मगर एक महिला ऐसी है, जिसके शरीर में हर सेकेंड इतनी जलन होती है, मानो किसी ने सच में उसके शरीर को आग लगा दी हो। यही नहीं, उसके पूरे बदन पर जलने-कटने के निशान भी हो जाते हैं।
जी हां, ये हैं अमेरिकी की एरिजोना की रहने वाली 29 साल की कायला हैनसेन, जो पिछले दो साल से इस बीमारी से जूझ रही हैं। शुरुआत में उन्हें एक हाथ में ये तकलीफ थी। लेकिन देखते ही देखते बीमारी चौथे और आखिरी स्टेज में पहुंच गई और अब तकलीफ पूरे शरीर में जलन होती है। बताया जाता है कि दो साल पहले दो दरवाजे के बीच में महिला का हाथ कुचल गया था। तब तो मरहम पट्टी करके तकलीफ ठीक हो गई। मगर उस मामूली से हादसे ने उसकी पूरी जिंदगी तबाह कर दी। हाथ में उसे चोट लगी थी साल भर बाद उसमें जलन महसूस होने लगी।
डॉक्टरों की मानें तो महिला जिस बीमारी से जूझ रही है, उसे क्रोनिक रीजनल पेन सिंड्रोम यानी सीआरपीएस कहा जाता है। इस बीमारी का कोई ईलाज नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार इस बीमारी से इतनी भयंकर पीड़ा होती है कि इससे पीड़ित अधिकतर लोगों ने आत्महत्या कर ली। इसलिए इसे सुसाइड डिजीज भी कहते हैं। इसे दुनिया की सबसे दर्दनाक बीमारी मानी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक इससे जूझने वालों को कैंसर, बच्चे के जन्म या शरीर का अंग कट जाने से भी ज्यादा पीड़ा होती है।