भारत में PM के अलावा इनके पास होता है परमाणु बम का स्मार्ट कोड ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
क्या आप जानते हैं कि भारत में किसकी परमीशन से परमाणु हमला किया जा सकता है? वहीं यदि कोई ऐसी बटन होती है तो वो भारत में किसके पास होती है? भारत किसी देश पर परमाणु हमला करना चाहे, तो इसकी प्रॉसेस क्या होती है? आज हम ऐसे ही सवालों के जवाब आपको देने जा रहे हैं।
जानकारों की मानें तो भारत में पीएम के पास कोई ऐसी बटन नहीं होती, जिसे दबाकर परमाणु मिसाइल अपने निशाने की ओर बढ़ जाए। ये बटन तो परमाणु कमांड की सबसे निचली कड़ी के पास होती है। यही कड़ी मिसाइल दागने का काम करती है। भारत में पीएम के पास स्मार्ट कोड होता है। वहीं भारत में परमाणु हमले का निर्णय लेने का अधिकार भी सिर्फ प्रधानमंत्री के पास होता है। पीएम कैबिनेट या कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी और चेयरमैन चीफ ऑफ स्टाफ्स कमेटी के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से सलाह लेकर ही परमाणु बम दागने का का फैसला ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं भारत में परमाणु हमले की प्रॉसेस के बारे में
नंबर एक- परमाणु ब्रीफकेस
पीएम के साथ हमेशा एक ब्रीफकेस चलता है। इसे न्यूक्लियर ब्रीफकेस कहते हैं। 15 से 20 किलो के वजन वाले इस ब्रीफकेस में कंप्यूटर रेडियो ट्रांसमिशन उपकरण होते हैं।
नंबर दो- स्मार्ट कोड
पीएम का स्मार्ट कोड दरअसल एक वेरिफिकेशन कोड होता है। जो परमाणु कमांड को भेजा जाता है।
नंबर तीन- कोड सेफ
शिप, सेना में परमाणु बैटरी यूनिट या वायु सेना में कमांडिंग ऑफिसर के साथ दो-दो अन्य अधिकारी होते हैं। इनके पास अलग-अलग लॉकर होते हैं। इन्हें सेफ कोड कहते हैं।
नंबर चार- कोड मैच
पीएम का स्मार्ट कोड मिलने के बाद कमांडिंग ऑफिसर अपने दोनों साथी अधिकारियों को बताता है, जो अपने-अपने कोड सेफ खोलकर उसका मिलान करते हैं। तीनों कोड सही पाए जाने पर परमाणु हमला बोल दिया जाता है। पीएम की कमांड के बाद भी मिसाइल दागने में 30 से 40 मिनट लग जाते हैं।