सर्दी के मौसम में गर्म पानी से स्नान के नुकसान जाने …

लालकिला पोस्ट डेस्क
सर्दी का मौसम आते ही अधिकतर लोग गर्म पानी से नहाने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गर्म पानी से स्नान करना आपको भारी पड़ सकता है। खासकर अगर ये पानी 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म होता है, तो स्किन और बालों के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप सर्दी में स्किन और बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं। तो आइए जानते हैं गर्म पानी से नहाने से होने वाले 8 नुकसान के बारे में-
नंबर एक- गर्म पानी से नहाने पर स्किन में रेडनेस, रैशेज और एलर्जी की प्रॉब्लम हो सकती है।
नंबर दो- गर्म पानी स्किन को ड्राय करता है। इससे स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
नंबर तीन- गर्म पानी का बालों पर बुरा असर पड़ता है। इससे बालों का मॉइश्चर कम हो जाता है जिससे बाल रफ और ड्राय हो सकते हैं। साथ ही बालों के टूटने का खतरा भी बढ़ सकता है। इससे बालों के झड़ने की समस्या भी बढ़ सकती है।
नंबर चार- गर्म पानी से नहाने से स्किन की ड्रायनेस बढ़ती है। इससे खुजली की प्रॉब्लम हो सकती है। साथ ही इससे स्किन का ग्लो भी कम हो सकता है।
नंबर पांच- गर्म पानी से नहाने पर आंखें ड्राय हो जाती हैं। इसके कारण आंखों में रेडनेस, खुजली और बार-बार पानी आने की प्रॉब्लम हो सकती है।
नंबर छह- गर्म पानी से स्कल्प को ड्राय करता है, ऐसे में डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है।
नंबर सात- गर्म पानी का हाथ और पैर के नाखूनों पर बुरा असर होता है। इससे नाखून टूटने, इंफेक्शन और आसपास की स्किन फटने की समस्या हो सकती है।
और नंबर आठ- गर्म पानी से स्किन के टिश्यूज डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में समय से पहले ही झुर्रियां आ सकती है।