एक शख्स पिछले 23 सालों से क्यों पीता है अपना ही ‘यूरीन’ ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
चीन में कोई न कोई ट्रेंड वायरल होता रहता है। लेकिन इस बार जो ट्रेंड सामने आया है, वो आपको हिलाकर रख देगा। दरअसल पिछले कुछ समय से यहां के लोगों में कई अजीबोगरीब थेरेपी काफी मशहूर हो रही है। इस बार यूरीन थेरेपी ने अपने पैर जमाए हैं।
जी हां, चीन में एक आदमी खुद अपना ही ‘यूरीन’ पी लेता है। चीन यूरीन थेरेपी एसोसिएशेन के मुख्य प्रबंध निदेशक, चेंगडू पिछले 23 सालों से अपना यूरीन पी रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा करने से शरीर कई सारी बीमारियों से बचता है। चेंगडू की मानें तो यूरीन पीने से कई तरह की शारीरिक बीमारियां, जैसे पीठ या कमर में दर्द, सांस या दमे की बीमारी और आंखों की परेशानी कम होती है।
उन्होंने बताया कि पहली बार जब उन्होंने 48 साल की उम्र में अपना यूरीन पिया था, तब उन्हें काफी बेकार और खट्टा लगा था। पहले उन्हें इसे पीना बहुत बुरा लगता था। लेकिन अब उन्हें इसे पीने की आदत हो गई है। वो दिन में 5 से 6 बार में 500 से 1000 मिलीलीटर तक यूरीन पी लेते हैं।
चेंगडू की मानें तो चीन में इस थेरेपी की शुरुआत 1993 में हुई थी। एक किताब को पढ़ने के बाद उन्हें ये पता चला था कि अपना यूरीन पीने से बहुत सी शारीरिक बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। चेंगडू के मुताबिक यूरिन पीने की वजह से ही आज इतनी उम्र होने के बाद भी वो बिल्कुल स्वस्थ है।