लिफ्ट में फंसने पर ऐसा करने से जान को खतरा हो सकता है !
लालकिला पोस्ट डेस्क
ऊंची बिल्डिंगों में रहने वालों का लिफ्ट के बिना काम नहीं चल सकता। लेकिन क्या आपको पता है बिल्डिंगों में रहने वालों के लिए लिफ्ट जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी है उनके लिए ये जानना कि आप लिफ्ट के काम करने के तरीकों को ठीक से समझें। कर्इ बार लिफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने, गिर जाने या फिर अचानक बंद हो जाने की खबरें आती हैं। आपके साथ भी ऑफिस, घर या कहीं किसी जगह लिफ्ट से जाते हुए ऐसा हादसा हो सकता है।
दरअसल, कई बार ऐसा होता है जब हम लिफ्ट में जा रहे होते है और अचानक लिफ्ट की लाइट बंद हो जाती है। ऐसे में उस वक्त हम बेचैन होकर लिफ्ट का बटन दबाना शुरू कर देते हैं, जिसका कोई फायदा नहीं होता, उस वक्त हमें अपने फोन के लाइट के मदद से लिफ्ट में लगे अलार्म बंटन को दबाना चाहिए, जिसे हमें गार्ड से तुरंत मदद मिलेगी।
कुछ लोग लिफ्ट को अंदर से भी खोलने की कोशिश करते है, जिसका कोई फायदा नहीं होता है। लिफ्ट में एक पावर बटन लगा होता है, जिसे दबाने के कुछ वक्त बाद लिफ्ट चलनी शुरू हो जाती है। हमें पावर बटन दबाने के बाद धैर्य के साथ लिफ्ट में थोड़े समय तक इंतजार करना चाहिए। लिफ्ट के अंदर कभी भी हमें सिगरेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये हमारे और साथ में मौजूद साथियों के जान के लिए खतरा भी बन सकता है। इसके धुएं से शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
पहले से ही क्षमता से ज्यादा हों तो लिफ्ट के अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए। इसके अलावा लिफ्ट के दरवाजे बंद हो रहे हों, तो कभी भी उसे हाथ डालकर रोकना नहीं चाहिए। कर्इ बार ये बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। यहीं नहीं जोर-जोर से कूदना नहीं चाहिए। बटन को बार-बार दबाना नहीं चाहिए। इस मामले में बच्चों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
