मलेरिया से भी खतरनाक इस बीमारी के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे !

लालकिला पोस्ट डेस्क
ये हम सब को पता है कि एक मच्छर के काटने से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी होती है, लेकिन इनके काटने से एक ऐसी बीमारी भी होती है, जिसके बारे में जानकर आपकी रूंह कांप जाएगी। जी हां, ये एक ऐसी बीमारी है, जो मलेरिया से भी खतरनाक है।
दरअसल मच्छर के काटने से एलिफेंटिएसिस नाम की बीमारी भी होती है। जिससे आदमी के शरीर का कोई भी अंग बेहद बड़ा हो जाता है। शरीर के अंग हाथी के पैर की तरह हो जाते हैं। यही वजह है कि इस बीमारी का नाम एलिफेंटिएसिस रखा गया है।
जरामोगियोगिंगा ओडिंगा अस्पताल (Jaramogioginga Odinga Hospital) के डॉक्टरों की मानें तो एलिफेंटिएसिस नाम की ये बीमारी टिशू में सूजन की वजह से होती है। ये आमतौर पर मच्छर के काटने की वजह से होती है। मच्छर इस बीमारी के कीटाणू खून में पहुंचा देते हैं। ये खून में पैरासाइट वॉर्म्स पैदा कर देता है, जो शरीर के बाहर निकलने वाले द्रव्यों को रोक देता है और फिर सूजन बढ़ती चली जाती है।
इस बीमारी का सबसे ताजा मामला सामने आया है केन्या से, जहां के 21 साल के होरेस ओपियो (Horace Owiti Opiyo) इस बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी की वजह से उनके टेस्टिकल्स का वजन 5 किलो हो गया था। ओपियो ने बताया कि इससे उनकी जिंदगी नर्क हो गई थी। ओपियो की मानें तो जब वे 10 साल के थे, तब उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट में सूजन देखी। धीरे-धीरे जब सूजन बढ़ने लगी तो वे चिंता में पड़ गए।
इस बीमारी की वजह से उन्हें न सिर्फ दोस्त चिढ़ाते थे, बल्कि उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया गया। हालांकि सोशल मीडिया पर ओपियो की खबर वायरल होते ही, उन्हें एक लोकल डॉक्टर से मदद मिली। इसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी करने का फैसला लिया था।