बच्चों को पैरासिटामॉल देने से पहले रखें ये सावधानियां

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो पैरासिटामॉल को सुरक्षित दवा माना जाता है…लेकिन इसे बच्चों को देते समय कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होता है…अगर कुछ जरूरी सावधानियां न रखी जाएं…और इसका ओवर डोज दे दिया जाए…तो बच्चे पर इसका उल्टा असर भी पड़ सकता है…
तो आइए जानते हैं वो कौन सी 8 बातें हैं…जिसे बच्चों को पैरासिटामॉल देते समय ध्यान में रखनी चाहिए…
नंबर एक
अगर आपका बच्चा बीमार है…और आप उसे पैरासिटामॉल दे रहे हैं…तो इसे 10mg/kg के हिसाब से ही दें…अगर बच्चे का वजन 10 किलो है…100mg पैरासिटामॉल दें…
नंबर दो
अगर बच्चे की उम्र 3 साल से कम है…तो उसे बिना डॉक्टरी सलाह के पैरासिटामॉल न दें…
नंबर तीन
अगर बच्चे के की बॉडी का टेम्परेचर 100 डिग्री फेरेनहाइट से कम है तो पैरासिटामॉल अवॉइड करें…
नंबर चार
अगर आप बच्चे के पहले कोई दवाई खिला रहे हैं…तो पैरासिटामॉल का डोज न दें…
नंबर पांच
अगर बच्चे को पैरासिटामॉल देने के बाद इरिटेशन होता है…तो उसे पैरासिटामॉल न दें…
नंबर छह
अगर बच्चे को लीवर से जुड़ी कोई बीमारी हो तो डॉक्टरी सलाह से ही पैरासिटामॉल दें…
नंबर सात
बच्चों को 4 या 5 घंटे से पहले पैरासिटामॉल का डोज फिर से न दें…
नंबर आठ-
अगर बच्चे को पैरासिटामॉल की सही मात्रा देने के बाद भी तबीयत ठीक नहीं हो रही है…तो डॉक्टर से सलाह लें…
तो ये थे वो पांच जरूरी बातें…जिसे अपने बच्चे को पैरासिटामॉल देने से पहले ध्यान में जरूर रखना चाहिए…