पटना गाँधी मैदान में आज जदयू का चुनावी शंखनाद

लालकिला पोस्ट डेस्क
पटना सज गया है। पटना का गाँधी मैदान तोरण द्वारों से खिलखिला रहा है। पूरा शहर पोस्टरों से से अटा पड़ा है। आज गाँधी मैदान में जदयू कार्यकर्ता सम्मलेन है। आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 69 जन्म दिवस है पटना की सड़को से लेके पुरे बिहार में लोग पोस्टरों के माध्यम से नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। जदयू के लोगों में उल्लास का वातावरण है। उम्मीद की जा रही है कि आज नीतीश कुमार चुनावी शंखनाद करेंगे। कई उन मसलों पर बात करेंगे जिसको लेकर लोगों में भ्रम की स्थिती बनी हुई है।
सूत्रों से मिल रही खबर के मुताविक जेडीयू बिहार में एनडीए के साथ दो सौ सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति पर बात करेगी। इसके अलावा सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर अपने पक्ष को सामने रखेगी। कहा जा रहा है कि जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात भी की जा सकती है। वहीं, जेडीयू नेता जल जीवन हरियाली, शराबबंदी जैसे मुद्दों पर भी संबोधन करेंगे।
खबर के मुताविक नीतीश कुमार के जन्मदिन पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। इसके अलावा विभिन्न प्रकोष्ठ और पार्टी के पदाधिकारी भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। खास बात यह है कि जेडीयू के सम्मेलन को लेकर राजधानी के तमाम चौक-चौराहों को बैनर-पोस्टर से सजा दिया गया है।