गुरु जी ‘ शिबू सोरेन को राज्य सभा भेजने की तयारी

लालकिला पोस्ट डेस्क
झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को राज्य सभा में भेजने की तयारी पार्टी कर रही है। पार्टी की तरफ से एक प्रस्ताव तैयार कर सभी बड़े नातों को भेजा गया है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि शिबू सोरेने को राज्यसभा भेजा जाये। खबर के मुताविक जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। झारखंड में राज्य सभा की दो सीट पर चुनाव होने हैं है। भाजपा समर्थित निर्दलीय सांसद परिमल नथवाणी व राजद सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है। राज्य सभा के चुनाव 26 मार्च को होने हैं।
झारखंड में चुनाव के बाद अभी जो दलीय स्थिति है उसके मुताविक महागठबंधन को एक सीट पर जीत तय है। इसी गुरु जी को जिताकर राज्य सभा में भेजने की तयारी पार्टी कर रही है। पिछले लोकसभा चुनाव गुरु जी दुमका से हार गए थे। वर्तमान में झामुमो के पास 29 विधायक है जबकि सीट जितने के लिए 28 विधायकों की जरुरत है। सूत्रों के अनुसार दूसरी सीट पर जीत दर्ज करने को लेकर भी महागठबंधन की ओर से कवायद जारी है। दूसरी सीट जीतने के लिए 27 विधायकों की जरूरत पड़ेगी। इधर भाजपा की ओर से एक सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया जा सकता है। बाबूलाल मरांडी के भाजपा में आने के बाद पार्टी में विधायकों की संख्या बढ़ कर 26 हो गयी है। ऐसे में भाजपा को दूसरी सीट पर जीत दर्ज करने को लेकर एक विधायक की जरूरत पड़ेगी। संभव है कि एक सीट के लिए कुछ क्रॉस वोटिंग भी हो।