औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदला , अब शहर का नाम भी बदलेगा

लालकिला पोस्ट डेस्क
शहरों ,गलियों और सड़कों के नाम बदलने में आगे रही बीजेपी सरकार के बाद अब महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार भी इस दिशा में आगे बढ़ रही है। ठाकरे सरकार ने औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महराज कर दिया है।अब हवाई अड्डे का नाम बदलने के साथ ही औरंगाबाद शहर के नाम को बदलने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के मुताविक महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के लिए जिला प्रशासन ने रेलवे और भारतीय डाक सहित विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शहर का नाम बदलने की अपनी पार्टी की मांग को पिछले हफ्ते दोहराया था। साथ में, शिवसेना ने भी दावा किया था कि पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष बालासाहेब ठाकरे 25 साल पहले यह कर चुके हैं। कार्यवाहक कलेक्टर भानूदास पालवे ने कहा कि राज्य सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलने के लिए जिला प्रशासन से रेलवे और डाक विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने को कहा था। पालवे ने कहा, ‘मंडलीय आयुक्त के कार्यालय ने हमसे रेलवे और डाक विभाग से एनओसी लेने को कहा है। जैसे ही हमें दस्तावेज मिलते हैं, हम उन्हें उच्च अधिकारियों को भेज देंगे।