राज्य सभा चुनाव : राजद ने कांग्रेस को दिया झटका

लालकिला पोस्ट डेस्क
बिहार से बड़ी खबर आ रही है। मध्यप्रदेश में संकट से जूझ रही कांग्रेस को बिहार में राजद ने बड़ा झटका दिया है। राजद ने बिहार में कांग्रेस को राज्यसभा सीट से बंचित करते हुए दोनों सीटों पर राजद उम्मीदवार की घोषणा कर दिया है। पहले राजद ने कांग्रेस को अपने कोटे की एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया था। हालांकि अब वह इससे मुकर गई है।
जगदानंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रेमचंद गुप्ता राजद के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। उन्हें लालू यादव के परिवार का करीबी माना जाता है। वह मनमोहन सिंह की सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्री रह चुके हैं। वह कांग्रेस के सहयोग से एक बार बिहार और एक बार झारंखड से राजद के राज्यसभा सांसद चुने जा चुके हैं। दूसरे उम्मीदवार के तौर पर राजद ने अमरेंद्र को अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। उनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। वह राजद से नहीं जुड़े हैं और दिल्ली के कारोबारी हैं। वह पटना के दुल्हिन बाजार इलाके के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार उनका रियल एस्टेट और केमिकल सेक्टर में बड़ा काम है। वह भूमिहार जाति से आते हैं और बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद के बेहद करीबी माने जाते हैं।
कांग्रेस ने राजद को लोकसभा चुनाव के दौरान किया वादा याद दिलाया है। महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजद ने अपने कोटे की एक राज्यसभा सीट राजद को देने का वादा किया था। हालांकि अब उसने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर उसे झटका दिया है। पिछले दिनों बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्तिसिन्ह गोहिल ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उन्हें राज्यसभा की एक सीट देने के वादे को याद दिलाया था।