करोना संकट में आरबीआई का बड़ा फैसला, मौजूदा लोन 3 महीने तक ईएमआई फ्री

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए आरबीआई ने बड़ी घोषणा करते हुए से रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती तो की ही है , ईएमआई भुगतान पर भी तीन महीने की रोक लगा दी है। लोगों की आमदनी घटने की आशंका को देखते हुए आरबीआई ने पहले से चले आ रहे लोन के ईएमआई के भुगतान पर तीन महीने की रोक लगाई है। इससे पहले से लोन ले चुके लोग अगर तीन महीने तक ईएमआई नहीं देते हैं तो उन पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी और न कोई दूसरी कार्रवाई होगी।

इससे पहले आरबीआई ने रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया। अब रेपो रेट घट कर 4.4 फीसदी पर आ गया है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट 90 बेसिस प्वाइंट घटा कर 4 फीसदी कर दिया गया है. कैश रिजर्व रेश्यो यानी सीआरआर में 100 बेसिस पॉइंट यानी एक फीसदी की कटौती की गई है। अब यह घट कर 3 फीसदी रह गया है। इस फैसले से बैंकों के पास 1.37 लाख करोड़ रुपये का कैश मौजूद होगा।
सरकार के इस फैसलेसे ईएमआई पेमेंट में रोक से रिटेल लोन लेने वालों को बड़े पैमाने पर फायदा होगा। इससे उनके पास इस संकट की स्थिति में ज्यादा कैश होगा जो उनके लिए इमरजेंसी फंड की तरह काम करेगा।
दुनिया भर के 40 केंद्रीय बैंकों ने कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुई आर्थिक सुस्ती को खत्म करने के लिए रेट कटौती का सहारा लिया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पहले ही यह संकेत दिया था कि दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से पैदा आर्थिक संकट से लड़ने के लिए केंद्रीय बैंकों की ओर से मिल-जुल कर कदम उठाने की जरूरत है।