पीएम मोदी की अपील -रात 9 बजे- 9 मिनट तक पर दीए जलाएं
लालक़िला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस से जंग के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आज 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए घर की सारी बत्तियां बुझाकर दीए, लैंप, मोमबत्ति और टॉर्च का प्रकाश करने की अपील की है। ऐसे में दिल्ली बीजेपी के नेता प्रधानंत्री की इस अपील का प्रचार लोगों के बीच कर रहे हैं ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग दीए जलाएं।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, विधायक अभय वर्मा, पूर्व मेयर आदेश गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव, प्रदेश जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के बीच दीए और मोमबत्तियां बांटी।
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘दीया जलाओ कोरोना का अंधकार भगाओ’ को अंजाम देने के लिए लोगों से उनका समर्थन मांगा। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है।
बीजेपी के संगठन महामंत्री सिद्धार्थ ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को सफल बनाकर प्रकाश और एकता की ताकत का परिचय कराना है। बीजेपी नेताओं ने आह्वान किया कि 5 अप्रैल रात 9: 00 बजे 9 मिनट तक देश के 130 करोड़ लोग लाइट बंद कर दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च, फ्लैश जलाकर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए अंधकार को चुनौती दें।
मंडल के पदाधिकारियों ने दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए गरीब और जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट के साथ मोमबत्तियों और दीयों का वितरण किया और लोगों से इस महा अभियान में हिस्सा लेने की अपील की।
