आज सुबह तक करोना वायरस से 109 लोगों की मौत

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में आज सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4067 हो गई है। इनमें 3666 सक्रिय हैं, 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर जा चुका है। अब तक कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। इनमें झुंझुनू में पांच, डूंगरपुर में दो और कोटा में एक मरीज हैं। झुंझुनू और डूंगरपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। इसी के साथ राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 274 हो गई है।
मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोना से पहली मौत हुई है। भोपाल में 62 साल के एक बुजुर्ग, जो कोरोना पॉजिटिव थे, उनका रविवार देर रात निधन हो गया। इसी के साथ राज्य में कोरोना मृतकों की संख्या 14 हो गई है। भोपाल स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।