ये हैं दिल्ली के करोना प्रभावित हॉटस्पॉट इलाके जो 14 अप्रैल तक रहेंगे सील

लालकिला पोस्ट डेस्क
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के 20 हॉट स्पॉट को चिन्हित किए गए हैं जिनको सील कर दिया गया है। यहां किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। सदर के इलाके में कुछ पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है।
दिल्ली में 20 इलाकें जो हुए सील –
1 गांधी पार्क, मालवीय नगर के पास सभी प्रभावित गली
2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार से प्रभावित सभी गली
3. शाहजहानाबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका
4. दीनपुर गांव
5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र
7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
8. हाउस नंबर 141 से 180, गली नं 14, कल्याणपुरी
9. मानसरा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव
10. खिचड़ीपुर की 3 गली सहित हाउस नंबर 5/387 खिचड़ीपुर
11. गली नंबर 9, पांडव नगर,
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज I, एक्सटेंशन,
13. मयूर ध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज,
14. गली नं 4, हाउस नंबर जे- 3/115 (नगर डेयरी) से हाउस नंबर जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन,
15. गली नंबर 4, हाउस नंबर जे 3/101 से हाउस नंबर जे 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन
16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए 176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर
17. जे,के,एल,एच पॉकेट दिलशाद गार्डन
18. जी, एच, जे, ब्लॉक ओल्ड सीमापुरी
19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी
20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी।
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने कोरोना वायरस की स्थिति पर मंथन करने के लिए एक अहम बैठक बुधवार को बुलाई थी। इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, चीफ सेक्रेटरी विजय देव, हेल्थ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे। शाम सात बजे शुरू हुई बैठक में यह सारे फैसले लिए गए हैं।