बिहार में करोना संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बना सिवान

लालकिला पोस्ट डेस्क
बिहार में पिछले 24 घंटों में 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। राज्य का सीवान जिला इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां सबसे अधिक 29 कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार के मुख्य सचिव ने रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में लॉकडाउन को पूरी तरह से लागू किए जाने के लिए सारण आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक को सीवान में कैंप करने का निर्देश दिया है।
सीवान जिले में एक ही परिवार के दो सदस्यों के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। ये दोनों ओमान से लौटे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सीवान के 17 और बेगूसराय के दो मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीवान में कोरोना संक्रमण के बृहस्पतिवार को जो नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें 12 महिलाएं और चार पुरूष हैं। ये सभी पूर्व में ओमान से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे। संजय ने बताया कि सीवान निवासी और दुबई से 16 मार्च को आए एक अन्य व्यक्ति (36) में कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।