आखिर किन 6 समस्याओं में किस तरह का दूध पीना पड़ सकता है भारी ? आखिर वो समस्याएं कौन-कौन सी हैं ? जाने

लालकिला पोस्ट डेस्क
आमतौर पर हल्दी वाला दूध स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिनमें इसे पीना आपको भारी पड़ सकता है। अगर हम स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ खास समस्याओं के दौरान गलती से हल्दी वाले दूध को पीते हैं, तो इससे कई तरह की दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
दरअसल हल्दी की ज्यादा मात्रा लेने से खून पतला होने लगता है। ऐसे में इसे ब्लड रिलेटेड डिसॉर्डर्स में नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा भी कुछ बीमारियों में हल्दी वाला दूध अवॉइड करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि आखिर कब-कब हल्दी वाले दूध को नहीं पीना चाहिए।
नंबर एक- लिवर डिजीज
हल्दी वाला दूध पीने से लिवर पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है। लिवर डिजीज के मरीज इसे पीने से बचें।
नंबर दो- गैस और एसिडिटी
हल्दी वाला दूध गैस और एसिडिटी की प्रॉब्लम बढ़ा सकता है। इससे एसिडिटी की दवा का असर कम होने लगता है।
नंबर तीन- एनिमिया
हल्दी वाला दूध पीने से बॉडी में आयरन का एब्जॉर्प्शन बढ़ जाता है। इससे एनिमिया की प्रॉब्लम बढ़ सकती है।
नंबर चार- लो ब्लड प्रेशर
हल्दी वाला दूध ब्लड प्रेशर को कम करता है। अगर लो BP की प्रॉब्लम है तो हल्दी वाला दूध अवॉइड करना चाहिए।
नंबर पांच- गॉलब्लैडर की समस्या
हल्दी वाला दूध ज्यादा पीने से गॉलब्लैडर की प्रॉब्लम और बढ़ सकती है।
और नंबर छह- डायबिटीज की प्रॉब्लम
हल्दी वाला दूध शुगर लो कर सकता है। डायबिटीज के पेशेन्ट्स डॉक्टर की सलाह पर ही हल्दी वाला दूध पिएं।