आखिर ऋषि कपूर की कौन सी अंतिम इच्छा पूरी नहीं कर पाए रणबीर ? जानिए

लालकिला पोस्ट डेस्क
बॉलिवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर के अचानक निधन से…एक ओर जहां बॉलीवुड सदमे में है…तो वहीं उनके चाहने वालों में शोक की लहर है…ऋषि कपूर पिछले 2 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे…हालांकि उन्होंने अपना इलाज अमेरिका में भी कराया…लेकिन जिंदगी की जंग वो हार गए…चिंटू के नाम से मशहूर ऋषि कपूर शायद ये जानते थे कि अब उनकी जिंदगी बहुत ज्यादा लंबी नहीं होने वाली है…यही वजह थी कि उन्होंने अपनी कुछ इच्छाएं भी जता दी थीं…
दऱअसल कुछ समय पहले ही ऋषि कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में ये इच्छा जताई थी…कि उनकी मौत से पहले उनके बेटे रणबीर कपूर शादी कर दें…उस इंटरव्यू में रणबीर और आलिया भट्ट के रिश्ते के बारे में बात करते हुए…ऋषि ने कहा था कि इन दोनों के रिश्ते के बारे में सभी लोग जानते हैं…और इसके बारे कुछ भी कन्फर्म करने की जरूरत नहीं है…अपनी इच्छा का इजहार करते हुए…ऋषि कपूर ने कहा था कि वो अपनी मौत से पहले अपने बेटे की शादी होते हुए देखना चाहते हैं…
ऋषि ने कहा कि जब उनकी शादी हुई थी…तब वो 27 साल के थे और रणबीर अब 35 साल के हो चुके हैं…उन्होंने ये भी कहा कि रणबीर चाहें…तो अपनी पसंद से किसी से भी शादी कर सकते हैं…और उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी…ऋषि ने कहा था कि रणबीर जब भी शादी के लिए तैयार होंगे…तो उन्हें खुशी होगी…क्योंकि रणबीर की खुशी में ही उनकी खुशी है…अपने उस इंटरव्यू में ये भी इच्छा जताई थी कि वो रणबीर के बच्चों…यानी अपने पोते-पोतियों को गोद में खिलाना चाहते हैं… जाहिर है इसके जरिए ऋषि ये जताना चाहते थे…कि उन्हें अंदाजा है कि रणबीर…आलिया भट्ट से शादी कर सकते हैं…हालांकि ऋषि की ये इच्छा रणबीर कपूर पूरी नहीं कर सके…और उससे पहले ही वह दुनिया छोड़कर चले गए…