आखिर एटीएम कार्ड के हैरान करने वाले कौन से फायदे हैं ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
अगर आप ATM कार्ड यूज करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी अहम है !
अगर आप किसी भी बैंक का ATM कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एटीएम कार्ड आपको न सिर्फ पैसे निकालने में मदद करता है, बल्कि इसकी कई और बड़ी सुविधाएं हैं। वे भी ऐसी सुविधाएं जिनके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है।
आपको बता दें कि यदि आपके पास किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट बैंक का एटीएम कार्ड है, तो आपको फ्री में एक्सीडेंटल इन्श्योरेंस मिला हुआ है। दुर्घटना होने पर आप संबंधित बैंक से इन्श्योरेंस की तहत मिलने वाली रकम ले सकते हैं। अधिकांश लोगों को इन नियमों की जानकारी नहीं, क्योंकि बैंक ये डिटेल आम लोगों को नहीं बताते। तो आइए आज हम बता रहे हैं ATM कार्ड से जुड़ा आपके फायदे का नियम।
सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंक तक सभी अपने कस्टमर्स को एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन कवर और एक्सीडेंटल डेथ कवर देती हैं। ये इंश्योरेंस 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का होता है। इनका फायदा उन्हीं कस्टमर्स को मिलता है जिनका बैंक अकाउंट ऑपरेशनल होता है।
इस स्कीम के तहत अगर किसी एटीएम होल्डर की मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को 2 से 5 महीने के भीतर बैंक की उस ब्रांच में जाना होगा, जहां उसका अकाउंट है। उसी ब्रांच में मुआवजे का एप्लीकेशन देना होगा। मुआवजा देने के पहले बैंक ये चेक करेगा कि संबंधित व्यक्ति ने 60 दिनों के अंदर वित्तीय लेनदेन किया है या नहीं।
इस इन्श्योरेंस के तहत विकलांगता से लेकर मौत होने तक पर अलग-अलग तरह के मुआवजे का प्रावधान है। साधारण एटीएम, मास्टरकार्ड, क्लासिक एटीएम पर अलग-अलग तरह की मुआवजा राशि है। आप अपने बैंक में जाकर ये पता कर सकते हैं कि आपके कार्ड पर कितने का बीमा मिला हुआ है। हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले पुलिस को इंफॉर्म करना होता है। पुलिस रिपोर्ट में दुर्घटना से जुड़े सारे तथ्यों का जिक्र होना जरूरी होता है।